संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने मनाया काला दिवस

सच प्रतिनिधि ॥ भोपाल
नियमितीकरण की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविदा पर तैनात कर्मचारियों की हड़ताल आज भी जारी रही। आंदोलन के दूसरे दिन कर्मचारियों ने आज काले कपड़े पहनकर ब्लेड डे मनाया। हड़ताल के कारण टीबी की दवाएं नहीं बंटी, मंगलवार को आंगनवाडिय़ों में होने वाला टीकाकरण प्रभावित हुआ जबकि नर्सों संविदा चिकित्सकों के डयूटी पर नहीं रहने के कारण एसएनसीयू में नियमित स्टाफ की व्यवस्था करना पड़ी। स्वास्थ्य विभाग ने हड़ताली कर्मचारियों को चर्चा के लिए बुलाया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राज्य कार्यालय में कंसलटेंट तो जिलों में डीपीएम, बीपीएम, डीसीएम, बीसीएम, ए.एन.एम, फार्मासिस्ट, लेब टेक्निशन सहित विभिन्न संवर्ग के 15 हजार कर्मचारी तैनात हैं। पांच से लेकर 15 वर्ष से विभाग में काम कर रहे यह कर्मचारी लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों की मांग है कि एक और डेढ़ दशक से काम करने के बावजूद उन्हें नियमित नहीं किया जा रहा है, जबकि हर वर्ष अप्रेजल के नाम पर नौकरी पर तलवार लटकाई जाती है।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें