फिल्मस्टार कमल हासन आज से रखेंगे सियासी दुनिया में कदम, करेंगे पार्टी लॉन्‍च, केजरीवाल होंगे शामिल

अभिनेता कमल हासन आज अपनी पार्टी लॉन्‍च करेंगे. (फाइल फोटो)

मदुरै/चेन्नई :(बुधवार को) यहां अपनी पार्टी लॉन्‍च करेंगे. कमल अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत रामनाथपुरम जिले में अपने जन्म स्थान कामुथी से करेंगे. फिल्म अभिनेता कमल हासन की पार्टी के औपचारिक गठन पर मदुरै में होने वाले कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे. इससे पहले मदुरै पहुंचने पर कमल हासन ने कहा, “मदुरै में पार्टी का झंडा शाम को फहराएगा और उस समय झंडे के पीछे के विचार के बारे में बताया जाएगा.”

द्रमुक ने साधा कमल हासन पर निशाना
वहीं, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) ने उनपर निशाना साधते हुए कहा कि कागज के वे फूल जिनमें खुशबू नहीं होती, वे केवल एक मौसम में खिलते हैं, लेकिन जल्द ही मुरझा जाते हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखे पत्र में डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा कि, “द्रमुक एक बरगद के वृक्ष की तरह है, जिसकी मजबूत जड़ और शाखाएं हैं. इसे कोई भी हिला नहीं सकता. पार्टियां एक मौसम में पैदा हो सकती हैं, लेकिन वे केवल एक कागज के फूल की तरह हैं, जिसके पास सुगंध नहीं है. वे जल्द ही मुरझा जाएंगे.” कमल ने द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि से आशीर्वाद लेने के लिए गोपालपुरम स्थित उनके आवास पर उनसे मुलाकात की थी. स्टालिन भी उस वक्त वहां उपस्थित थे.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें