मध्य प्रदेशः कोलारस और मुंगावली उपचुनाव के नतीजे आज, BJP-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

कोलारस और मुंगावली में 24 फरवरी को मतदान हुआ था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भोपाल : मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा सीट और अशोकनगर जिले के मुंगावली सीट के उप-चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. कोलारस सीट पर वोटों की गिनती के लिए 23 दौर होंगे, जबकि मुंगावली में मतों की गणना 19 दौर में होगी. इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले यह चुनाव कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए काफी अहम माने जा रहे है. इन चुनावों को विधानसभा चुनावों के सेमीफाइनल के तौर पर भी देखा जा रहा है.

बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर
प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सत्ताधारी दल बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस दोनों के लिए यह चुनाव महत्वपूर्ण माना जा रहा है और इसे फाइनल के पहले का सेमी-फाइनल चुनावी दंगल के तौर पर देखा जा रहा है. यहां दोनों दलों के प्रत्याशी तो मैदान में हैं लेकिन यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए भी अहम चुनाव है. मुंगावली में कांग्रेस विधायक महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा के निधन होने से और कोलारस में कांग्रेस के विधायक रामसिंह यादव के निधन होने से उपचुनाव कराना पड़ा. दोनों विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें