सोने की कीमतों में फिर आई गिरावट, जानिए क्या रहा आज का दाम

नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक रुख के कारण बुधवार को सोने की कीमतों में आई गिरावट गुरुवार को भी जारी रही. गुरुवार को सोने की कीमत बुधवार के मुकाबले करीब 160 रुपये तक गिरकर 30,220 रुपये पर रही. इससे पहले बुधवार को आभूषण विनिर्माताओं की मांग घटने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को भी सोने में पिछले 4 दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया था. बुधवार को सोने में 460 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी. औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की मांग घटने से चांदी भी 250 रुपये के नुकसान से 39,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में सोने में गिरावट आई. फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पावेल ने अर्थव्यवस्था में ज्यादा तेजी को रोकने के लिए ब्याज दरों में धीमी वृद्धि की बात कही है, इससे हाल में डॉलर में तेजी रही. सिंगापुर में सोना 0.07 प्रतिशत टूटकर 1,316.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. वहीं चांदी 0.37 प्रतिशत के नुकसान से 16.32 डॉलर प्रति औंस रही

सोना वायदा भाव 122 रुपये टूटा
दूसरी तरफ वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेतों के बीच सोना वायदा भाव गुरुवार को 122 रुपये टूटकर 30,384 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. एमसीएक्स पर जून डिलीवरी के लिए सोना वायदा भाव 122 रुपये यानी 0.40 प्रतिशत घटकर 30,384 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसके लिए पांच लॉट का कारोबार हुआ. इसी प्रकार 184 लॉट के कारोबार में अप्रैल डिलीवरी के लिए यह भाव 115 रुपये यानी 0.38 प्रतिशत गिरकर 30,264 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. सिंगापुर के वैश्विक बाजार में सोना भाव 0.27% घटकर 1,314.20 डॉलर प्रति औंस रहा.

चांदी वायदा भाव 171 रुपये टूटा
चांदी वायदा भाव गुरुवार को 171 रुपये टूटकर 38,075 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. एमसीएक्स पर मार्च डिलीवरी के लिए यह 171 रुपये यानी 0.45% घटकर 38,075 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसके लिए 53 लॉट में कारोबार हुआ. इसी प्रकार मई डिलीवरी के लिए यह 141रुपये यानी 0.36% गिरकर 38,625 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इसके लिए 180 लॉट का कारोबार हुआ. सिंगापुर के वैश्विक बाजार में चांदी भाव 0.24% घटकर 16.35 डॉलर प्रति औंस रहा.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें