Saving जमा करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा शहर, अब गांव में मिलेगी ये सुविधा

नई दिल्लीः डाक विभाग ने सभी लघु बचत योजनाओं को शाखा डाकघर के स्तर तक बढ़ा दिया है. इसका उद्देश्‍य ग्रामीण इलाकों में लोगों तक सभी डाक बचत योजनाएं पहुंचाकर ग्रामीण भारत को सशक्‍त बनाना है. नए आदेश में डाकघर शाखाओं को सार्वजनिक भविष्‍य निधि, मासिक आय योजना, राष्‍ट्रीय बचत प्रमाण पत्र, किसान विकास पत्र और वरिष्‍ठ नागरिक बचत योजनाएं उपलब्‍ध कराने की अनुमति दी गई है. लोग अब अपने गांव के डाकघरों में ही इन बचत योजनाओं में धन जमा करा सकेंगे.

1.31 लाख से ज्यादा डाकघर
ग्रामीण क्षेत्रों में, 1,31,113 शाखा डाकघर काम कर रहे हैं. पत्र, स्पीड पोस्ट, पार्सल, इलेक्ट्रॉनिक मनी ऑर्डर, ग्रामीण डाक जीवन बीमा की सुविधाओं के अलावा, इन शाखा डाकघरों के द्वारा अब डाकघर बचत खाता, आवर्ती जमा, सावधि जमा और सुकन्या समृद्धि खाता योजनाएं भी प्रदान की जा रही हैं.

अब गांवों में मिलेंगी शहर वाली सुविधाएं
नए आदेश के माध्यम से शाखा डाकघरों को सार्वजनिक भविष्य निधि, मासिक आय योजना, राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र, किसान विकास पत्र और वरिष्ठ नागरिक बचत योजनाओं की सुविधाएं प्रदान करने की भी अनुमति प्रदान की गई है. ग्रामीण लोगों को अब वही डाकघर बचत बैंक वाली सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी, जिनका फायदा शहर में रहने वाले लोग उठा रहे हैं. वे अपनी बचत को, अपने गांव के डाकघर के माध्यम से ही लोकप्रिय योजनाओं में जमा कर सकेंगे. सभी डाकघर बचत योजनाओं को लोगों के घर तक पहुंच प्रदान करके, ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने की दिशा में विभाग द्वारा उठाया गया यह एक और महत्वपू्र्ण कदम है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें