6000 रुपये गिरने का बाद आज महंगा हो सकता है सोना, जानिए क्या बन रहे हैं समीकरण

नई दिल्ली: बुधवार को सोने (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला. पहले रिकॉर्ड स्तरों से 6 हजार रुपये लुढ़कने के बाद सोने में जबरदस्त रिकवरी दिखी. बुधवार को सोना 50 हजार रुपये के नीचे 49955 रुपये प्रति 10 ग्राम तक फिसल गया था. लेकिन इसके बाद सोने में जबरदस्त रिकवरी दिखाई दी.

बुधवार को सोना अपने निचले स्तरों से 2325 रुपये चढ़कर 52280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है. वहीं चांदी भी घरेलू बाजारों में 17 हजार रुपये तक लुढ़कने के बाद रिकवर हुई. 60910 रुपये प्रति किलो के निचले स्तर पर पहुंचे के बाद चांदी 68480 रुपये के ऊपरी स्तर तक पहुंची. लेकिन ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी. फिर भी चांदी अपने निचले स्तरों से 6066 रुपये चढ़कर 66976 पर बंद हुई. अतंर्राष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में हल्की नरमी दिख रही है, भाव 1945 डॉलर प्रति औंस के करीब है. लेकिन चांदी में हल्की बढ़त है.

सर्राफा बाजार में सोने, चांदी के भाव
घरेलू सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव भी बढ़े हैं. इंडियनि बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक कल सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 52626 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 48205 रुपये प्रति 10 दस ग्राम रहा. जबकि चांदी का भाव 65749 रुपये प्रति किलोग्राम रहा.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें