दिवाली के हफ्ते में 53,000 रुपये तक जा सकता है Gold, देखिए आपके शहर का भाव

नई दिल्ली: दिवाली से पहले सोने (Gold) के भाव तेजी से बढ़ने लगे हैं. अगर आप दिवाली के हफ्ते में सोना खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है. MCX पर सोने का दिसंबर वायदा 52000 के ऊपर पहुंच गया है. आगे भी सोने की कीमतों में नरमी की उम्मीद नहीं है.

हमारे सहयोगी चैनल ज़ी बिज़नेस ने गोल्ड की कीमतों पर 10 ब्रोकर्स का एक पोल (Brokers Poll) किया है. जिसमें ये बात साफ हो जाती है कि सोना दिवाली के हफ्ते में 53,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है.

गोल्ड की कीमतों पर ब्रोकर्स पोल

इस ब्रोकर्स पोल के मुताबिक 40 परसेंट ब्रोकर्स का मानना है कि दिवाली के हफ्ते में सोने का भाव 51,500-52,000 के बीच रह सकता है, जबकि 60 परसेंट ब्रोकर्स का मानना है कि 52,200-53,000 प्रति 10 ग्राम के बीच रह सकता है.

दिवाली हफ्ते में क्या रहेगा सोने का भाव
ब्रोकरेज हाउस भाव (रुपये/10 ग्राम)

केडिया कमोडिटी 53,000
कोटक सिक्योरिटीज 52,500
एक्सिस सिक्योरिटीज 52,500
रेलिगेयर ब्रोकिंग 52,200
मोतीलाल ओसवाल 52,250
चॉइस ब्रोकिंग 52,200
आनंद राठी 52,000
निर्मल बंग 52,000
SMC कॉमट्रेड 51,800
पृथ्वी फिनमार्ट 51,500

आगे कैसा रहेगा सोने का भाव
IBJA के सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता के मुताबिक ‘अमेरिका का चुनाव खत्म हो गया है, इसलिए सोने की कीमतों में कोई बहुत ज्यादा तेजी नहीं रहने वाली है. दिवाली के 3-4 दिन पहले जरूर भाव 52200-53000 रुपये तक दिख सकते हैं.’

उन्होंने कहा कि ‘मार्च में जब लॉकडाउन लागू हुआ तो तब से लेकर अबतक गोल्ड की कीमतों में 43 परसेंट तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है. लेकिन अब कोई ऐसा इवेंट नही है. हम कोरोना वैक्सीन के काफी नजदीक है, अमेरिका का चुनाव खत्म हो चुका है और तस्वीर साफ हो चुकी है. धीरे धीरे सभी देशों में इंडस्ट्रियल आउटपुट बढ़ रहे हैं.’ सुरेंद्र मेहता के मुताबिक ‘इसलिए बहुत ज्यादा रिटर्न की उम्मीद नहीं है. ज्यादा से ज्यादा 10 परसेंट सालाना रिटर्न की उम्मीद रखनी चाहिए.’

आपके शहर में आज सोने का भाव

Paisabazaar.com के मुताबिक आज अलग अलग शहरों में 24 कैरेट सोने के भाव क्या हैं, यहां देखिए

शहर भाव (रुपये/10 ग्राम)
दिल्ली 51,509
मुंबई 51,570
अहदाबाद 51,611
कोलकाता 51,766
पुणे 51,569
चेन्नई 51,590
लखनऊ 51,511
भोपाल 51,595
जयपुर 51,646
चंडीगढ़ 55,490
पटना 51,560


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें