Stock Market: अमेरिका में महंगाई के आंकड़े के बाद भागा शेयर मार्केट, निफ्टी 20100 के पार खुला

Stock Market Opening, 14 September 2023: शेयर बाजार (Share Market) में आज अच्छी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स (Sensex-Nifty) दोनों बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं. आज सेंसेक्स 290.48 अंक यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 67,757.47 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 90.65 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 20,160.65 के लेवल पर है. लगातार 2 दिन की गिरावट के बाद आज बाजार में शानदार बढ़त देखने को मिल रही है. 

ग्लोबल मार्केट में है अच्छे संकेत

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो आज यहां पर अच्छे संकेत देखने को मिल रहे हैं, जिसका असर घरेलू बाजार पर भी दिख रहा है. रिटेल महंगाई के आंकड़े आने के बाद में कल अमेरिकी बाजार में मिलेजुले संकेत देखने को मिले हैं. अमेरिका में महंगाई दर मंथली आधार पर 0.6 फीसदी बढ़ गई है. अब ये आंकड़ा पिछले महीने के 3.2 के मुकाबले 3.7 फीसदी पर पहुंच गई है. 

2 शेयरों में हैं गिरावट

आज सेंसेक्स के टॉप-30 में से 28 कंपनियों के स्टॉक्स बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं. सिर्फ 2 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. आज आईटीसी और बजाज फाइनेंस के स्टॉक्स लाल निशान में दिखाई दे रहे हैं. 

बैंकिंग-आईटी समेत कई सेक्टर्स में है तेजी

आज तेजी वाले शेयरों की लिस्ट में टेक महिंद्रा टॉप गेनर है. इसके अलावा टाटा स्टील, विप्रो, एसबीआई, एचसीएल टेक, जेएसडब्लू स्टील, पॉवर ग्रिड, एमएंडएम, नेस्ले इंडिया, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, टाइटन, एचडीएफसी बैंक समेत कई कंपनियों के शेयरों में तेजी है. 

सभी सेक्टर्स में है तेजी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर्स तेजी के साथ है. बैंक निफ्टी, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, निफ्टी रियल्टी, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, प्राइवेट बैंक सभी में तेजी है. 


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें