मलिंगा के बालों में पिचकारी से गली-गली गुलाल उड़ाते दिखेंगे मोदी

चाइनीज आयटम की डिमांड में कमी, महंगाई का असर
सच प्रतिनिधि ॥ भोपाल
फाल्गुन के महीने में रंगों की छटा अलग ही रहती है। होली के मुखौटों से बाजार सज गया है। इस बार त्योहार में क्रिकेट और राजनीति के रंग भी दिखेंगे। एक से बढ़कर एक सुंदर मुखौटे यहां देखने मिलते हैं। राजधानी के बच्चे इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मुखौटा पहनकर होली खेलेंगे। साथ ही पहली बार गुलाल उड़ाने वाली पिचकारी भी सबको रंगों से सरोबार करेगी। एंग्री बर्ड, स्पाइडर मैन, बार्बी वाटर टैंक पिचकारी से भी जमकर होली के रंग बरसेंगे। जी हां, होली की तैयारी में बाजार पूरी तरह सज चुका है। उत्सव और उमंग से सराबोर होली को लेकर युवा हो या बच्चे सभी क्र्रेजी हैं। हर जगह पिचकारी, रंग, अबीर-गुलाल की भरमार है। रंगीले अंदाज में अपनों पर रंग गुलाल उड़ाने के लिए सब तैयार हैं। इस बार स्टालों पर खास आकर्षण का केंद्र हैं। मोदी का मुखौटा और क्रिकेटर मलिंगा के हेयर स्टाइल की विग। कई रंगों में विग होली खेलने वालों को लुभा रहे हैं। वहीं हर्बल, मुर्गा व पतंग छाप गुलाल आए हुए हैं। युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए इस बार अलग-अलग नामों से रंग और पिचकारी बाजार में उतारे गए हैं। 10 रुपए से लेकर 1000 से 1200 रुपए तक की पिचकारी मौजूद हैं। महिलाओं के लिए बालों के रंग-बिरंगे विग हैं 100 रुपए से लेकर 600 रुपए तक विग बाजार में हैं।
सज गए होली के बाजार
होली का त्योहार 2 मार्च को मनाया जाएगा, लेकिन बाजार में होली खेलने में उपयोग होने वाले रंग और गुलाल बिकने के लिए आ गए हैं। स्थिति यह है कि बाजार में जगह-जगह ठेले और दुकानें होली के रंग और पिचकारी से सज चुकी हैं। वहीं पिचकारियों की शक्ल में खिलौना बंदूक, कार्टून वाली पिचकारी व रंग ग्रेनेड बच्चों को खूब पंसद आ रही है। साथ ही बाजार में होली पर्व के लिए हलवाई की दुकानों पर मिठाई भी तैयार होने लगी हैं। रंगों के त्योहार होली में महज चार दिन रह गया है। इसकी तैयारी जोर पकड़ती जा रही है। बाजार में जगह-जगह रंगों की दुकानें सज गई हैं तो होलिका की मूर्तियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। बाजार देशी-विदेशी पिचकारियों से भर गया है।
बच्चों को लुभा रहीं पिचकारियां
हर बार की तरह इस बार भी विभिन्न आकार प्रकार की पिचकारियां बाजार में नजर आने लगी हैं। इनमें चाइनीज पिचकारियों की ज्यादा भरमार है। ज्यादातर पिचकारियां बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं। जिनमें गन, पंप, साइफन, एंग्री बर्ड, कार्टून पात्रों पर बनी पिचकारियां खास हैं।
हर्बल रंगों की डिमांड
हर्बल रंग और गुलाल की डिमांड ज्यादा होती है। स्किन खराब न हो इसलिए अब लोग हर्बल कलर लगाना पसंद करते हैं । हर्बल में रंग और अबीर दोनों बिक रहे है। दुकानदारों ने बताया कि हर्बल रंग स्किन के लिए 100 प्रतिशत सुरक्षित माना जा सकता है, पाउच में भी हर्बल रंग है,जबकि गुलाल में हर्बल रंग का सेट है। इसमें लाल, गुलाबी, हरा, नीला और पीला रंग शामिल है। वहीं ऑर्गेनिक गुलाल में तीन रंगों का सेट है। शाइनी यानी चमकीले गुलाल में 10-12 रंग होते है।
बार-बार फुलाने से कैप्सूल रंग दिलाएगा छुटकारा
दुकानदारों ने बताया कि ग्राहकों की पसंद को देखते हुए इस बार बैलून में बार-बार रंग भर कर फुलाने से छुटकारा पाने के लिए कैप्सूल रंग लाया गया है। कैप्सूल में रंग रहता है, जिसे बैलून में डाल कर आसानी से फुलाया जा सकता है। इसकी कीमत 30-60 रुपए बॉक्स है। बैलून स्टिक में एक बार में 112 पीस बैलून में पानी भर सकते है। साथ ही गुलाल उड़ाने वाली पिचकारी भी आयी है।
एक नजर गुलाल-अबीर की कीमतों पर (रुपए में)
शूटर कलर डे -250
होली ब्लास्टर अबीर -150 प्रति पीस
हर्बल अबीर – 180
ऑर्गेनिक अबीर – 350
शाइनी -250 प्रति बॉक्स
पिचकारी
एयर प्रेशर गन -550- 1300
वाटर टैंक 200- 800
मिनियंस पिचकारी 200- 800
इंडियन पाइप पिचकारी 20-200
पिस्टल 200-600
26-26 वाटर गन 300-400
बार्बी वाटर टैंक 350-400
एंग्री बर्ड वाटर टैंक 200-500
स्पाइडर मैन पिचकारी 50-250
मास्क
बटर फ्लाइ आइ मास्क 25-60
जंगली पोशाक सेट 400-500
गोरिल्ला मास्क 200 से 300
स्पाइडर मैन 10-50
मोदी मास्क 10-30
राहुल गांधी 10-30
केजरीवाल 10-30
स्टील मास्क 30 से 40
आयरनमैन 30- 40
कैप्टन अमेरिका 30-150
भूत 50-300
आइब्रो और दाढ़ी सेट 10-80
टोपी
लैला -160
राजा -160
सिपाही – 150
बाहुबली – 600
सामान्य टोपी ५ से 20 रुपये
होली गॉगल्स
झुमका गॉगल्स 120
विद्या बालन गॉगल्स 120-150
फंकी लुक 100-140
कैट लुक गॉगल्स 120
बीयर बोतल शेप गॉगल्स 120-140
हेयर विग
शाहरूख खान 200
सलमान खान 200
आइंस्टीन 180
जो जो 400
क्रिस गेल 150
मलिंगा 150.200
मोदी हेयर विग 150.180
गल्र्स के लिए हेयर विग
कलरफुल 120-200
शॉर्ट हेयर 120
पांच फीट का बाल 800
(कीमत रुपए में)


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें