गोरखपुर उपचुनाव: मुर्दों की लगाई चुनाव ड्यूटी, विराट कोहली भी वोटर

गोरखपुर ॥ एजेंसी
गोरखपुर लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में वोटर लिस्ट, वोटर पर्ची में गड़बड़ी और मरे हुए कर्मचारियों की ड्यूटी चुनावों में लगाए जाने का मामला सामने आया है। यहां वोटर लिस्ट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मतदाता हैं, तो वहीं चुनाव ड्यूटी पर मुर्दों को लगाया गया है।
मामला सामने आने के बाद इस संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव में लगे प्रशासनिक अफसरों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।अफसरों की इस लापरवाही से वोटर तो परेशान हैं हीं, उनकी खुद की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। 11 मार्च को मतदान होने हैं, इससे पहले मतदाता क्रिकेटर विराट कोहली की फोटो लगी मतदाता पर्ची को लेकर पिछले दो दिनों से बीएलओ सहजनवां की गलियों में भटक रहे हैं।दूसरी तरफ मृत अभियंताओं की चुनाव में ड्यूटी लगाए जाने पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने भी नाराजगी जताई है। परिषद के अध्यक्ष रुपेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अवर अभियंता राकेश कुमार और अनिल कुमार निर्माण खंड में तैनात थे। उनका निधन हुए साल भर होने को आया है, लेकिन उनकी भी मतदान में ड्यूटी लगा दी गई है। वहीं सहजनवां की एक महिला बीएलओ एक ऐसी पर्ची बांटने पहुंची जिसमें न केवल क्रिकेटर विराट कोहली का नाम था बल्कि फोटो भी लगी हुई थी। प्राथमिक विद्यालय लुचुई प्रथम में बूथ संख्या 153 पर क्रम संख्या 822 पर वोटर के तौर पर विराट कोहली का नाम दर्ज है।मामले में बीएलओ सुनीता चौबे ने कहा कि 4-5 दिन पहले उनके पास विराट कोहली की फोटो लगी मतदाता पर्ची बांटने के लिए आई थी। उन्होंने बताया जब नाम का पता नहीं चला तो सभासद गोपाल जायसवाल को मतदाता पर्ची दे दी गई। उपजिलाअधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस गड़बड़ी के लिए जो भी जिम्मेदार है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें