भारत में अंतरराष्‍ट्रीय सौर गठबंधन का संस्‍थापन सम्‍मेलन आज, 23 राष्‍ट्राध्‍यक्ष होंगे शामिल

2015 में हुई थी अंतरराष्‍ट्रीय सौर गठबंधन की स्‍थापना. (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली : विश्‍व स्‍तर पर सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए भारत की पहल से स्‍थापित अंतरराष्‍ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) का पहला संस्‍थापन सम्‍मेलन आज राष्‍ट्रपति भवन में होगा. इसमें 23 राष्‍ट्राध्‍यक्ष भी हिस्‍सा लेंगे. भारत दौरे पर आए फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैन्‍यूएल मैक्रों प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता करेंगे. यह सम्‍मेलन स्‍वच्‍छ और सौर ऊर्जा के इस्‍तेमाल को बढ़ावा देने के लिए अहम साबित होगा.

बड़े बैंकर भी करेंगे शिरकत
राष्‍ट्रपति भवन में आज होने वाले आईएसए के पहले संस्‍थापन सम्‍मेलन में देश-विदेश के कई बड़े बैंकर भी शामिल होंगे. इनमें यूरोपियन इंवेस्‍टमेंट बैंक के प्रेसिडेंट और अध्‍यक्ष वर्नर होयर, ब्रिक्‍स डेवलपमेंट बैंक के अध्‍यक्ष केवी कामथ, एनर्जी एंड नेचुरल रिसोर्सेस, यूरोपियन बैंक फॉर रीकंस्‍ट्रक्‍शन एंड डेवलपमेंट की मैनेजिंग डायरेक्‍टर नंदिता प्रसाद और एशियन डेवलपमेंट बैंक के वाइस प्रेसिडेंट बेनबैंग सुसानटोनो शामिल हैं. इनके अलावा ऑस्‍ट्रेलिया, संयुक्‍त अरब अमीरात, नाइजीरिया, गैबन, सेशेल्‍स, घाना, रवांडा, फिजी, बांग्‍लादेश और श्रीलंका भी इसमें शिरकत करेंगे.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें