मेडिकल कॉलेज के लिए जलसत्याग्रह

दमोह ॥ सच एक्सप्रेस
मेडिकल कॉलेज दमोह में स्थापित करने की मांग को लेकर सोमवार को नगर के फुटेरा तालाब में बुंदेलखंड नवनिर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति के द्वारा जल सत्याग्रह किया। वहीं दमोह में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा।
संगठन के अनुराग गौतम ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट से यह जानकारी मिल रही है कि दमोह शहर की जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज सतना में स्थापित होना है यह पूर्णता गलत है क्योंकि जो लेटर वायरल हो रहा है वह राज्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा के लेटर में 2 वाक्य लिखे हुए, जिसमें कहा है राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज में सतना में स्थापित किए जाने का प्रस्ताव विधानसभा में रखा गया था जो पारित भी हो चुका है परंतु जो तीन लोकसभा में केंद्र सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज खोले जाने की बात कही गई थी उसका इस लेटर से कोई संबंध नहीं है, क्योंकि अभी केंद्र सरकार का निर्णय आना बाकी है। जिलाध्यक्ष विक्रम बौद्ध ने कहा कि बुंदेलखंड का सबसे पिछड़ा हुआ क्षेत्र दमोह है यहां युवाओं के लिए कोई संसाधन नहीं है जिससे उन्हें रोजगार मिल पाए अगर मेडिकल कॉलेज दमोह में स्थापित होता है तो युवाओं को रोजगार के साथ-साथ जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं जिले में ही उपलब्ध रहेंगे जिससे जिले की मृत्यु दर में भी कमी आएगी। वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष विकास सोनी चंदू बताया कि अगर मेडिकल कॉलेज दमोह में स्थापित होता है तो दमोह का विकास बहुत अधिक तेजी से होगा और यहां के युवाओं को कहीं अन्य जिलों में पढ़ाई के लिए नहीं जाना पड़ेगा। दमोह में एकमात्र जिला अस्पताल है जहां पर स्वास्थ्य की पर्याप्त व्यवस्था ना होने के कारण उन्हें तत्कालीन जबलपुर रैफर कर दिया जाता है जो लगभग जिले से सवा सौ किलोमीटर दूर है जिससे मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देता है। नगर उपाध्यक्ष राजकुमार रैकवार ने कहा की मेडिकल कॉलेज के समस्त लोकसभा से दमोह जिला सभी का केंद्र है और दमोह सभी मापदंडों में सर्वश्रेष्ठ है क्योंकि जिले में रेल परिवहन, सड़क परिवहन, पर्याप्त शासकीय भूमि, जल आदि की व्यवस्था है सत्याग्रह में मेडिकल कॉलेज संघर्ष समिति के मनीष सोनी, बुंदेलखंड नवनिर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति के बीके तिवारी, सुनील सिंघई, संदीप राजपूत, रामदीन पटैल, निर्मल राठौर, पंकज सिंह, अभिनव दीक्षित, देवेश तिवारी, समीर चौधरी, ललित सैनी, सचिन रैकवार, प्रेरित भारती, दीपेंद्र ठाकुर, सुनील ठाकुर, कुलदीप तिवारी, हर्ष तिवारी, अंकित नामदेव, मनीष सोनी, शुभम विश्वकर्मा, सलमान चिश्ती, मंटू विश्वकर्मा, सौरभ विश्वकर्मा, अजय यादव, स्वप्निल ठाकुर, सलीम खान, रूपेश अग्रवाल, रामरतन राज, शुभम तिवारी आदि सहित बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें