बंद होने जा रहा है 2000 का नोट? सरकार ने दिया यह जवाब

नई दिल्ली: क्या 2016 में नोटबंदी के बाद जारी किए गए 2000 के नोट बंद होने वाला है? सरकार ने इस मामले में लोकसभा में सफाई दी है. सरकार का कहना है कि फिलहाल 2000 रुपए के नोट को बंद करने का कोई योजना नहीं है. वित्त राज्य मंत्री पी राधाकृष्णन ने एक प्रश्न के जवाब में यह बात कही. उन्होंने बताया कि 2000 का नोट बंद किए जाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. इतना ही नहीं, देश के पांच शहरों में 10 रुपये के प्लास्टिक नोट का ट्रायल के तौर बाजार में उतारा जाएगा.

दरअसल वित्त राज्यमंत्री पी. राधाकृष्णन से पूछा गया था कि क्या वित्त मंत्रालय के पास भविष्य में 2000 रुपए के नोट को बंद करने की कोई योजना है? इस प्रश्न के जवाब में सरकार की यह सफाई आई है. राधाकृष्णन ने लोकसभा को जानकारी देते हुए बताया कि 500 और 2000 रुपए के नोट में 10 एमएम का अंतर रखा गया है ताकि आसानी से उनकी पहचान हो सके.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें