MP: बदमाशों के खिलाफ सख्त हुई पुलिस, महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों का किया ये हाल

MP: बदमाशों के खिलाफ सख्त हुई पुलिस, महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों का किया ये हाल

मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में महिलाओं से बढ़ती छेड़छाड़ की घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस ने नया तरीका आजमाना शुरू कर दिया है. यहां की पुलिस छेड़छाड़ के आरोपियों को पूरे गांव में घुमा रही है और लोगों के सामने कान पकड़कर उठक-बैठक लगवा रही है. गांव वालों के सामने ऐसी बदनामी के बाद तो बदमाश किसी महिला से छेड़खानी करना तो ऐसा करने के बारे में भी नहीं सोचेंगे.

दरअसल, सोमवार को मंदसौर के सीतामऊ थाना क्षेत्र के साताखेड़ी चौकी इलाके में ऐसा ही एक मामला सामने आया. यहां पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ के दो आरोपियों को हाथ में रस्सी बांध गांव में जुलूस निकाला और लोगों को इकट्ठा कर उनसे उठक-बैठक भी करवाए.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, बीते रविवार करीब रात 8 बजे सीतामऊ से तितरोद गांव जा रही एक यात्री बस में दो नशेड़ी चढ़ गए. उन्होंने बस में बैठी महिला के साथ छेड़खानी करनी शुरू कर दी. इतना ही नहीं नशे में धुत बदमाशों ने महिला को गाल पर काट भी लिया. बस में बैठे लोगों और कंडक्टर ने विरोध किया लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें