इराक नरसंहार में मारे गए भारतीय नागरिकों के परिजन दिल्ली में देंगे धरना

39 भारतीयों की हत्या के मामले में सूचना देने में सरकार की ‘संवेदनहीनता’ पर सवाल उठ रहे हैं. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : के परिवार के सदस्य दिल्ली में इंसाफ गुहार लगाएंगे. नागरिकों की मौत की खबर मिलने के बाद से ही इन सबके घर पर शौक का माहौल है. शुक्रवार को केंद्र सरकार पर परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि लापता युवकों के बारे में उन्हें धोखे में रखा गया. केंद्र सरकार को आगाह करते हुए परिजनों ने उन्हें मांगे पूरी करने के लिए 24 घंटे का समय दिया है. परिजनों ने कहा कि अगर 24 घंटे में केंद्र सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती है तो वह अमृतसर से दिल्ली की ओर कूच करेंगे. कुछ परिवार वालों ने कहा कि केंद्र सरकार को जब युवकों की मौत के बारे में पता चल गया था तो उन्होंने 4 साल पहले क्यों नहीं बताया.

12 बार कर चुके हैं विदेश मंत्री से मुलाकात
मीडिया से बातचीत के दौरान मृतक के परिजनों ने कहा कि इतने सालों में वह सभी 12 बार केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि हर मुलाकात में सुषमा ने उन्हें युवकों को वतन वापस लाने और ठीक होने का आश्वासन दिया था. परिजनों का आरोप है कि विदेश मंत्री ने उन्हें हर बार कहा कि युवकों को आतंकी संगठनों से छुड़ाने की कोशिश की जा रही है. मारे गए 39 भारतीयों में शामिल मंजिंदर सिंह की बहन गुरपिंदर कौर ने कहा, ‘पिछले 4 साल से विदेश मंत्रालय हमें कह रहा था कि वह जिंदा है, मुझे नहीं पता कि अब किस पर विश्वास किया जाए. मैं विदेश मंत्री से बात करने का इंतजार कर रही हूं. हमें कोई जानकारी नहीं दी गई, हमें संसद में दिए गए उनके बयान से पता चला’


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें