‘पाकिस्तान दिवस परेड में पहली बार शामिल हुए भारतीय हाई कमीशन के अधिकारी’

इस्लामाबाद: पाकिस्तान स्थित भारतीय राजयनिक और भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी पहली बार पाकिस्तान दिवस के मौके पर यहां सैन्य परेड में शामिल हुए. एक मीडिया रिपोर्ट में यह कहा गया. इसमें दावा किया गया कि पाकिस्तानी सेना के प्रमुख की इस पहल का उद्देश्य नई दिल्ली को शांति का संदेश देना है. दोनों देशों के बीच तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना ने पहली बार भारत के रक्षा अधिकारियों (इंडियन डिफेंस अटेचे) और भारतीय उच्चायोग के वरिष्ठ राजनयिकों को 23 मार्च के समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया. पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी ने दी एक्सप्रेस ट्रिब्यून को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि यह पहल सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा की है और इसका उद्देश्य भारत को अमन का संदेश देना है. इस कार्यक्रम में भारत के उप उच्चायुक्त जेपी सिंह और रक्षा तथा सैन्य सलाहकार ब्रिगेडियर संजय पी विश्वराज शामिल हुए


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें