सीएम शिवराज बाढ़ग्रस्त होशंगाबाद और नसरुल्लागंज का करेंगे हवाई निरीक्षण

भोपाल: सीएम शिवराज सिंह चौहान दोपहर 12:30 बजे से होशंगाबाद और नसरुल्लागंज क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई निरीक्षण करेंगे. इस दौरान सीएम यहां के हालातों का जायजा लेंगे. सीएम के इस हवाई दौरे के लिए अधिकारियों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. हालांकि वे इस समय अपने आवास पर अधिकारियों की बैठक कर रहे हैं और बारिश-बाढ़ के हालातों की समीक्षा कर रहे हैं.

आपको बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कल यानि शनिवार को भी होशंगाबाद, सीहोर और रायसेन जिलों के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया था. बाढ़ में फंसे लोगों की हर संभव मदद किया जा सके, इसलिए सीएम ने सेना से 5 हेलीकॉप्टर भी मांगे थे. सेना की तरफ से बाढ़ में फंसे लोगों का लगातार एयरलिफ्ट किया जा रहा है. अनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से अबतक 8 हजार से ज्यादा लोगों को निकाला जा चुका है.

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गई है. राज्य में यह 1999 के बाद पहला मौका है, जब इतने लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. अभी राज्य के 40 जिलों में 12 सौ लोगों के फंसे होने की खबर है


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें