मध्य प्रदेश में आज से शुरू MBA और MCA के लिए एडमिशन प्रोसेस

भोपाल: मध्य प्रदेश में प्राइवेट और सभी सरकारी कॉलेजों में आज से MBA और MCA के एडमिशन शुरू हो रहे हैं. स्टूडेंट्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. दोनों पाठ्यक्रमों के लिए पहले राउंड का रजिस्ट्रेशन 24 अक्टूबर तक चलेगा. वहीं 15 से लेकर 28 अक्टूबर तक स्टूडेंट्स के पास कॉलेजों का चयन करने का मौका है. वह ऑनलाइन चॉइस फिलिंग कर सकते हैं.

बता दें कि कॉलेजों के अलॉटमेंट मेरिट लिस्ट के आधार पर ही होंगे. यदि किसी के रजिस्ट्रेशन में कोई त्रुटि हुई हो तो उसके सुधार के लिए 25 और 26 अक्टूबर का समय दिया जाएगा. 29 अक्टूबर को कॉमन मेरिट लिस्ट जारी होंगी.

9 नवंंबर को ऑनलाइन आवेदन-पत्र मिल पाएंगे.10 से 13 नवंबर तक कॉलेज लेवल काउंसलिंग होगी और 11 से 13 नवंबर तक इच्छुक संस्था में एडमिशन के लिए उपस्थित होना होगा.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें