भोपाल में भी बढ़ी लॉकडाउन की मियाद, इस तरीख तक शादी और सार्वजनिक कार्यक्रम पर भी पाबंदी

भोपाल: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान यहां सिर्फ जरूरी सेवाएं ही चालू रहेंगी. इस संबंध में कलेक्टर अविनाश लावनिया ने आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं, नियमों का पालन कराया जा सके, इसलिए संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दे दिए गए हैं.

आदेश के मुताबिक जिले में 17 मई तक शादी-समारोहों पर रोक रहेगी और मृत्यु भोज में सीमित लोगों को ही शामिल किया जा सकेगा. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आपको बता दें कि इससे पहले शहडोल जिले में भी लॉकडाउन शनिवार को बढ़ा दिया गया है. यहां पर कलेक्टर द्वारा 30 मई तक लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. इस दौरान जिले में सिर्फ जरूरी सेवाएं ही चालू रहेंगी. इसके अलावा शादी-विवाह जैसे कार्यक्रम पर भी रोक रहेगी. 


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें