Assembly Elections 2023: मंत्रियों और सांसदों को विधानसभा चुनावों में क्यों उतारती है BJP? अनुराग ठाकुर ने बताई वजह

New Delhi, Mar 16 (ANI): Union Minister for Information and Broadcasting Anurag Thakur speaks to the media during the second phase of the Budget Session of the Parliament, in New Delhi on Thursday. (ANI Photo)

BJP Election Strategy: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि विधानसभा चुनावों में केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को उतारना उस गंभीरता को दर्शाता है जिसके साथ पार्टी हर चुनाव लड़ती है. ठाकुर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करने की योजना के तहत महाराष्ट्र में भाजपा नेताओं की एक बैठक की अध्यक्षता करने के लिए मुंबई आए थे.

मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि प्रत्येक चुनाव लोगों की सेवा करने के लिए फिर से चुने जाने का एक अवसर है.

‘जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की जरूरत’
ठाकुर ने कहा, ‘आगामी चुनावों को देखते हुए, हमें जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की जरूरत है. हमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को भी मजबूत करने की जरूरत है. भाजपा संगठनात्मक बैठकें करके 2024 के चुनावों के लिए रणनीति तैयार कर रही है.’

बीजेपी नेता ने कहा, ‘प्रत्येक विधानसभा और लोकसभा चुनाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है. हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ते हैं. यदि आप मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान को देखें, तो कई सांसद और केंद्रीय मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं. यह उस गंभीरता को दर्शाता है जिसके साथ हम चुनाव लड़ते हैं. हम चुनाव जीतने के लिए लड़ते हैं.’

विधानसभा चुनावों के नवीनतम दौर के लिए अब तक घोषित उम्मीदवारों की सूची में,  बीजेपी ने चार केंद्रीय मंत्रियों सहित 18 सांसदों को नामित किया है- मध्य प्रदेश और राजस्थान में सात-सात और छत्तीसगढ़ में चार।

ठाकुर विपक्षी इंडिया के इस आरोप का किया खंडन
ठाकुर ने विपक्षी इंडिया ब्लॉक के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि भाजपा भेदभावपूर्ण नीतियां अपना रही है. उन्होंने कहा,  ‘ पीएम मोदी ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत का पालन कर रहे हैं। पिछले साढ़े नौ वर्षों में कोई भी यह दावा नहीं कर सकता कि उनके साथ भेदभाव किया गया है. नरेंद्र मोदी सरकार के तहत, गरीब और जरूरतमंद कई योजनाओं का लाभ मिला है.’

(इनपुट – भाषा)


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें