लैंक्सेस ने टीच फॉर इंडिया में दिया 53 लाख का सहयोग

मुंबई। ग्लोबल स्पेश्यलिटी केमिकल्स कंपनी लैंक्सेस की अनुशंगी कंपनी, लैंक्सेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने टीच पुॉर इंडिया के साथ अपना सहयोग जारी रखा है। टीच फॉर इंडिया एक गैर लाभप्रद संगठन है, जो देशभर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की जरूरत को बढ़ावा दे रहा है। लैंक्सेस ने 5 साल की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए सहकारी सामाजिक जिम्मेदारी क्षेत्र की परियोजनाओं के मद में हर साल 75000 यूरो (करीब 53 लाख रुपए) देने का संकल्प किया है। लैंक्सेस ने गरीब और बेसहारा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में गैर लाभप्रद संस्था (एनजीओ) टीच फॉर इंडिया के प्रयासों को समर्थन दिया है। टीच फॉर इंडिया के साथ लैंक्सेस के रिश्ते इसी तरह फलते-फूलते रहेंगे क्योंकि लैंक्सेस बच्चों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को बढ़ावा देने पर अपना समर्थन हमेशा जारी रखना चाहता है।

लैक्सेंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और कंट्री रिप्रेजेंटेटिव डॉ.जैक्स पेरेज ने ठाणे के लैंक्सेस हाउस में टीच फॉर इंडिया की मुख्य वित्तीय अधिकारी सुश्री डिंपल गुजराल को चेक सौंपा। लैंक्सेस 2010 से टीएफआई को अपना योगदान दे रहा है। लैंक्सेस ने शुरुआत में हर साल 50 हजार यूरो की रकम का योगदान दिया था।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें