मुंगेली (राकेश सिंह): महिलाओं की एक गैंग ने पुलिस विभाग के साथ मिलकर ऐसा कदम उठाया है जिससे मुंगेली के माथे पर सालों से लगे कलंक के टीके हट गए हैं. महिलाओं की इस गैंग ने अपनी लाठी के दम पर सालों से मुंगेली के पड़ावपारा में हो रहे देह व्यापार के धंधे को बंद करवा दिया है. की वजह से बदनाम मुंगेली में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. पुलिस विभाग की मदद से महिला गैंग ने यहां चल रहे गोरखधंधे को बंद करवा दिया है. वहीं पुलिस विभाग अब इनके लिए एक और पहल करने जा रही है. यहां की महिलाएं और बच्चों को सरकार द्वारा ट्रेंड कौशल विकास के तहत स्वरोजगार दिलाएगी.
लाल साड़ी गैंग ने मिटा दिया इलाके का दाग
इस गैंग की महिलाएं लाल साड़ी का लिबास, सिर पर सफेद टोपी और हाथ में लाठी लिए नजर आती हैं. इन्होंने हीके माथे पर लगे कलंक के टीके को हमेशा-हमेशा के लिए धो डालने का बीड़ा उठाया है. रोजाना अपने मोहल्ले में चारों तरफ घूमकर निगरानी करने वाली महिलाओं के इस गैंग से मनचलों को खतरा होता है.

facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें