मध्य प्रदेश : भूख से तड़पती दो साल की बच्ची ने दम तोड़ा

मजदूर ने बताया कि ठेकेदार द्वारा पैसे नहीं देने के कारण उसके घर में अनाज का एक दाना भी नहीं था

भोपाल :  की मामला सामने आया है. यहां दो दिन से ने दम तोड़ दिया. मृतका के पिता ने बताया कि वह मजदूरी करता है और कई दिनों से काम नहीं मिलने के कारण वह अनाज नहीं खरीद पाया. उधर, स्थानीय प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू करते हुए प्रभावित परिवार को 10 हजार की आर्थिक सहायता दी है.

जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी निवासी कल्याण सिंह काम की तलाश में परिवार सहित भिंड आया था. कल्याण सिंह ने बताया कि एक ठेकेदार के यहां उसे मजदूरी का काम मिल गया. कल्याण ने बताया कि वह कई दिन मजदूरी करने गया, लेकिन ठेकेदार उसे पैसे नहीं दिए. उल्टा पैसे मांगने पर उसे काम से ही हटा दिया. काम और पैसा नहीं होने से वह अपने परिवार के लिए खाने का इंतजाम भी नहीं कर पाया था.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें