शिवराज सिंह ने 28 पाकिस्तानी विस्थापितों को दिया भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र

नागरिकता प्रदान करते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. (फोटो-ANI)

भोपाल:  45 सालों से लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे 28 पाकिस्तानी सिंधी विस्थापितों को नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान किए. भोपाल में मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शंकर लालवानी, विधायक रामेश्वर शर्मा ने सिंधी विस्थापितों को नागरिकता के प्रमाण पत्र प्रदान किए. सिंधी समुदाय के ये लोग पाकिस्तान के कश्मीर और जमिलाबाद के रहने वाले थे. सिंधी विस्थापितों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सिंधी टोपी और दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया.

यह देश आपका है- शिवराज सिंह
नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपने के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंधी लोगों से कहा, ‘यह देश आपका है. ये जल जंगल और जमीन आपकी है. आप हमारे भाई-बहन जैसे हैं, और आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं  है. आप अपने देश में रहिए, यहां रहिए.’ शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि सिंधी विस्थापित नहीं स्थापित हैं. जिस जमीन पर वे रह रहे हैं, वह जमीन अब आपकी है. इसके लिए कैबिनेट ने जरूरी नियम बना दिए हैं.

 


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें