मुरैना: एक साथ 73 नए कोरोना केस मिलने के बाद सख्त हुआ प्रशासन, जारी किया ये आदेश

मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना में सोमवार को एक साथ 73 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के आने से जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 478 हो गई है. वहीं इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत भी हो गई. ऐसे में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले में 3 दिनों तक कर्फ्यू घोषित कर दिया है. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं ही जारी रहेंगी.

मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास के मुताबिक सोमवार को इंदौर में 73 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जबकि इलाज के दौरान एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत भी हो गई. कलेक्टर के मुताबिक जितने भी नए मरीज आए हैं, वे ज्यादातर व्यापारी हैं.

कलेक्टर ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण अन्य लोगों में न फैले इसलिए एहतियात के तौर पर पूरे जिले में 3 दिनों तक कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है. नियमों का पालन हो सके इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें