MP: कमलनाथ का सिंधिया पर तंज, पूछा- ”कौन सा टाइगर जिंदा है, सर्कस का या पेपर वाला?”

भोपाल: ज्योतिरादित्य सिंधिया के ”टाइगर अभी जिंदा है” वाले बयान पर मध्य प्रदेश में सियासत गहरा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी सिंधिया के बयान पर तंज कसा है. कमलनाथ से जब मीडिया कर्मियों ने सिंधिया के टाइगर अभी जिंदा है वाले बयान के बारे में पूछा तो उन्होंने मजाकिया लहजे में हंसते हुए कहा, ”टाइगर जिंदा है, लेकिन कौन सा? सर्कस का, पेपर टाइगर? घोड़े भी कई तरह के होते हैं. एक शादी में नाचने वाला और एक रेस में दौड़ने वाला.”

उधर ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट के जरिए प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट किया, ”जब शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तब मैं और श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी शेर का शिकार किया करते थे. इंदिरा जी के वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन एक्ट लाने के बाद से मैं अब सिर्फ शेर को कैमरे में उतारता हूँ.” दिग्विजय और कमलनाथ की टिप्पणियों के बारे में जब सिंधिया से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ”मैं हर वक्त वक्तव्य और हर बात पर प्रतिक्रिया नहीं देता. जो मुझे कहना था मैंने कह दिया था.”


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें