लॉन्च हो गई नई सेडान Honda city, मात्र 5000 में हो रही है इस कार की बुकिंग

नई दिल्ली: लॉकडाउन के बाद अब तमाम कार निर्माता कंपनियां बाजार में अपनी नई गाड़ियां लॉन्च करने में लग गई हैं. इसी कड़ी में कार निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी पांचवी पीढ़ी की 2020 Honda City मॉडल लॉन्च की है. सेडान सेगमेंट में अपनी धाक रखने वाली Honda City की बुकिंग भी शुरू हो गई है.

मात्र 5000 में कराएं बुकिंग
नई होंडा सिटी की शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये है और यह 14.64 लाख रुपये तक जाती है. यह दिल्ली में कार के एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं. पांचवीं जेनरेशन वाली 2020 सिटी सेडान V, VX और ZX इन तीन वेरियंट्स में आई है. Honda City पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों में आएगी. कंपनी की वेबसाइट hondacarindia.com पर Honda from home ऑप्शइन के जरिए ग्राहक नई होंडा सिटी को बुक कर सकते हैं. बुकिंग अमाउंट 5000 रुपए से शुरू है.

माइलेज भी है शानदार
Honda city में 6,000 rpm पर इंजन 121PS का पावर और 4,300 rpm पर 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. पेट्रोल Honda city का मैन्युअल वैरियंट 17.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा. दावा है कि CVT वैरियंट 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें