टेस्ट विकेटों के मामले में ब्रॉड के पास मुझे पीछे छोड़ने का अच्छा मौका: एंडरसन

मैनचेस्टर: अनुभवी जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने कहा कि तेज गेंदबाजी के उनके जोड़ीदार स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पिछले दो मैचों में ‘अभूतपूर्व’ गेंदबाजी की है और उनके पास टेस्ट में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका है. टेस्ट में इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड एंडरसन के नाम है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले मैच से टीम से बाहर किए गये 34 साल के ब्रॉड ने तीसरे टेस्ट के 5वें दिन क्रेग ब्रेथवेट को आउट कर इस फॉर्मेट में 500 विकेट पूरे किए. ब्रॉड टेस्ट इतिहास में 500 विकेट लेने वाले चौथे तेज गेंदबाज बन गये है. उनसे पहले ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath), कर्टनी वाल्श (Courtney Walsh) और एंडरसन इस कारनामे को कर चुके हैं.

37 साल के एंडरसन ने कहा कि उनके ये साथी गेंदबाज प्रेरणास्रोत हैं. सीरीज के होस्ट ब्रॉडकास्टर स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान एंडरसन ने कहा, ‘जिस तरह से उन्होंने पिछले 2 मैचों में गेंदबाजी की है वह अभूतपूर्व है. पिछले कुछ सालों में उन्होंने काफी मेहनत की है और इसका पूरा श्रेय उन्हें ही जाता है. मुझे नहीं लगता कि हम दोनों में से कोई भी विकेट की संख्या पर ध्यान दे रहा है. हमें साथ में मैच जीतना और उन क्षणों का जश्न मनाने में मजा आता है. हम टेस्ट में एक साथ गेंदबाजी करना पसंद करते हैं, हमारे पास अच्छी समझ है.’

153 टेस्ट मैचों में 589 विकेट लेने वाले एंडरसन ने आगे कहा, ‘अगर ब्रॉड इसी तरह से प्रदर्शन करना जारी रख पाए तो वह मुझसे ज्यादा विकेट लेगें. मैंने उन्हें यह कहते हुए सुना है कि वह मेरी उम्र तक क्यों नहीं खेल सकते हैं? ब्रॉड शानदार लय में हैं और अभी काफी विकेट ले सकते हैं.’


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें