मध्य प्रदेश में आज 734 कोरोना मरीजों की पुष्टि, 37 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा

भोपाल : मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, आज प्रदेश में 734 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद कुल मरीजों का आंकड़ा 37 हजार 298 पहुंच गया है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 8715 है. वहीं प्रदेश में आज 16 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. मरने वाला का आंकड़ा 962 पहुंच चुका है.

भोपाल में आज 131 मरीज मिले हैं, वहीं इंदौर में 145, ग्वालियर में 26, जबलपुर में 63, मुरैना में 24, उज्जैन में 18, खरगौन में 44, बड़वानी में 25, नीमच में 17, सागर में 15, रीवा में 18, रायसेन में 10, शिवपुरी में 12, सिहोर में 10, सतना में 10, झाबुआ में 11, सिंगरौली में 20, सीधी में 11 और पन्ना में 11 मरीजों की पुष्टि हुई है. c


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें