मुनाफावसूली के चलते शेयर बाजार फ्लैट बंद, देखिए आज किन शेयरों में हुई जमकर कमाई

नई दिल्ली: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Markets) करीब करीब फ्लैट बंद हुए हैं. हालांकि पूरे दिन गिरावट में रहने के बाद बाजार में आखिरी आधे घंटे में अच्छी रिकवरी देखने को मिली जिसकी वजह से निफ्टी और सेंसेक्स चढ़कर बंद हुए हैं. सेंसेक्स 14 अंक बढ़कर 38855 पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 15 अंक ऊपर 11464 पर बंद हुआ है. बैंक निफ्टी में भी 14 अंकों की ही बढ़त देखने को मिली है.

हालांकि बाजार पर आज पूरे दिन मुनाफावसूली का ही दबाव रहा, फिर भी सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो IT, FMCG और रियल्टी शेयरों में खरीदारी दिखी है. IT इंडेक्स आज 1 परसेंट से ज्यादा चढ़ा. मेटल, बैंकिंग और फार्मा में भी हल्की तेजी रही है. निफ्टी के 21 शेयर चढ़कर और बाकी 29 शेयर गिरकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स के 10 शेयरों में तेजी रही है, बाकी 20 शेयरों में गिरावट रही.

निफ्टी में चढ़ने वाले
विप्रो, SBI, टेक महिंद्रा, TCS, हीरो मोटोकॉर्प, ब्रिटानिया, HUL, बजाज फाइनेंस, भारती इंफ्राटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, ग्रासिम

निफ्टी में गिरने वाले
कोल इंडिया, भारती एयरटेल, HDFC बैंक, आयशर मोटर्स, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, सनफार्मा, श्रीसीमेंट, IOC

IT शेयरों में खरीदारी
को-फोर्ज लिमिटेड, विप्रो, टेक महिंद्रा, TCS, L&T इंफोटेक, माइंडट्री, इंफोसिस

FMCG शेयरों में तेजी
जुबिलेंट फूड, डाबर, गोदरेज प्रॉपर्टीज, कोलगेट पामोलिव, इमामी, ब्रिटानिया, HUL, मैरिको

बैंक शेयरों में खरीदारी

SBI, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, RBL बैंक, IDFC फर्स्ट, कोटक महिंद्रा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, PNB, एक्सिस बैंक

टर्म इंश्योरेंस के साथ तीन गुना टैक्स लाभ पाएं*
Max Life Insurance Life Insurance Quotes
रियल्टी शेयर मजबूत
इंडियाबुल्स रियल्टी, प्रेस्टीज, DLF


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें