युवराज सिंह के प्लेऑफ प्रीडिक्शन पर चहल का मजेदार रिएक्शन, दोनों के बीच छिड़ी बहस

नई दिल्ली: आईपीएल (IPL 2020) का रोमांचक बढ़ता जा रहा है और अब सभी टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. अभी ये कहना मुश्किल है कि कौन सी टीमें टॉप-4 में जगह बना पाएंगी. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपनी दावेदारी बेहद मजबूत की है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर काबिज है जबकि मुंबई इंडियंस दूसरे स्थान पर है. जिसके बाद विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) है. वहीं चौथे स्थान के लिए लड़ाई जारी है.

सभी टीमें प्लेऑफ की जद्दोजहद में लगी हैं. इसी बीच किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) भी अपनी आखिरी उम्मीद को लेकर पूरे जज्बे के साथ आगे बढ़ने की कोशिश में है. अपने पिछले मैच में पंजाब ने मुंबई की मजबूत टीम को दूसरे सुपर ओवर में मात दी थी. पंजाब की इस जीत के बाद टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है.

युवराज सिंह ने ट्वीट कर पंजाब की जमकर तारीफ की और लिखा, ‘आज के मुकाबले में निकोलस पूरन गेम चेंजर हो सकते हैं. उनका बल्ला शानदार चल रहा है. देखकर मजा आ जाता है. मेरा प्रीडिक्शन है कि किंग्स इलेवन पंजाब प्लेऑफ में जगह बनाएगी और फाइनल में उनका मुकाबला मुंबई इंडियंस या दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा.

युवराज की इस प्रीडिक्शन के बाद स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) खुद को रोक नहीं पाए और इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट कर दिया. चहल ने लिखा, ‘भईया हम इंडिया वापिस आएंगे’.

चहल के इस कमेंट के बाद इस दोनों के बीच बहस छिड़ गई. चहल के कमेंट का जवाब देते हुए युवराज ने लिखा, ‘अभी थोड़े छक्के खा ले और विकेट लेकर आना.’

युजवेंद्र चहल ने लिखा, ‘ठीक है भईया, 10 नवंबर तक विकेट ले लेता और छक्के खा लेता हूं.’ इसके बाद भी युवराज शांत नहीं हुए और उन्होंने लिखा, ‘बिल्कुल, फाइनल जरूर देखकर आना.’


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें