शराबी ड्राइवर के हाथ में थी स्कूल बस, समय रहते पुलिस ने किया गिरफ्तार

 
पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल उसने बस ड्राइवर को शराब के नशे में बस चलाते हुए पकड़ लिया

सागर (अतुल अग्रवाल): पिछले महीने इंदौर में हुए डीपीएस स्कूल बस हादसे के बाद सजग हुई मध्यप्रदेश पुलिस ने सागर जिले में शनिवार को वक्त रहते एक बड़ा हादसा टाल दिया. जी हां, सागर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत नमक मंडी इलाके में शनिवार को उस दौरान एक बड़ा हादसा पुलिस की सजगता के चलते टल गया जब पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस ने शैलेश मेमोरियल स्कूल के बस ड्राइवर राजू सेन को शराब के नशे में बस चलाते हुए पकड़ लिया. इस वजह से कोई भी अप्रिय घटना होने से बच गई.

बस में सवार थे 22 से 24 बच्चे
आपको बता दें कि जिस दौरान इस ड्राइवर को शराब का सेवन करते हुए पकड़ा गया उस दौरान बस में करीब 22 से 24 बच्चे सवार थे. गिरफ्तारी के वक्त ड्राइवर बस चला रहा था. आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना खतरनाक हो सकता था.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें