पहले ही दिन दूसरे की जगह पेपर देते मिले पांच मुन्नाभाई

हाईस्कूल की परीक्षा शुरू
सच प्रतिनिधि ॥ भोपाल
माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की कक्षा दसवीं की परीक्षा सोमवार को तृतीय भाषा संस्कृत, उर्दू के पेपर से शुरू हुई। परीक्षा के पहले दिन ही मुरैना जिले में पांच मुन्नाभाई पकड़े गए, वहीं संभागीय अधिकारी बलवंत वर्मा ने भोपाल संभाग में परीक्षा शांतिपूर्ण होने की बात कही।भोपाल जिले में करीब 48 हजार परीक्षार्थियों के लिए 100 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 17 संवदेनशील और 4 अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। वहीं प्रदेश भर से इस परीक्षा में करीब11,48 ,149 परीक्षार्थी शामिल हुए।
मामला मुरैना जिले के बागचीनी थाना इलाके के बाबा बालकदास हायर सेकेंडरी स्कूल का है, जहां कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार की चेकिंग के दौरान पांच नकलची धरे गए हैं। 10वीं कक्षा के संस्कृत विषय के पेपर के दौरान ये लोग फर्जी तरीके से दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक चली। जबकि मूक-बधिर व दिव्यांग छात्र-छात्राओं की परीक्षा दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक होगी।
472 परीक्षा केंद्र अतिसंवेदनशील
परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 3हजार 58 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 349 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील एवं 472 परीक्षा केंद्रों को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा है। वहीं भोपाल जिले में यह परीक्षा 100 परीक्षा केंद्रों पर हुई। इसमें से 17 परीक्षा केंद्र संवेदनशील एवं 4 परीक्षा केंद्रों को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा है। इन परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए।
सीबीएसई की परीक्षा हिन्दी और अंग्रेजी के साथ शुरू
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा सोमवार से शुरू हुई। परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक रहा। इस परीक्षा में देश भर से करीब 28 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए, वहीं भोपाल में करीब 10 हजार छात्र-छात्राओं ने यह परीक्षा दी। सीबीएसई के एक अधिकारी ने बताया कि 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 16 ,38 ,428 जबकि 12वीं की परीक्षा के लिए 11,8 6 ,306 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। 10वीं परीक्षा भारत में 4,453 और देश से बाहर 78 केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की गई।इसी तरह 12वीं की परीक्षा भारत में 4,138 और विदेशों में 71 केंद्रों पर आयोजित की गई।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें