सुप्रीम कोर्ट के दो बेंचों के बीच विवाद, जस्टिस मिश्रा ने CJI से पूछा, सुनवाई करें या नहीं?

जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस एमबी लोकुर की बेंच के बीच विवाद. (फाइल)

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के भीतर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. जजों के बीच मतभेद एकबार फिर से उभर कर सामने आया है. ताजा मामला सुप्रीम कोर्ट के दो बेंचों के बीच है. तीन जजों वाली बेंच जिसका नेतृत्व जस्टिस एमबी लोकुर कर रहे हैं, उन्होंने जस्टिस अरुण मिश्रा के तीन जजों वाली बेंच के फैसले पर रोक लगा दी. जस्टिस लोकुर के फैसले के बाद 22 फरवरी को जस्टिस अरुण मिश्रा ने इस केस को चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को रेफर कर दिया है. साथ में उन्होंने यह भी पूछा कि हम इस केस की सुनवाई करें या नहीं?

मामला चीफ जस्टिस को रेफर
यह मामला हरियाणा सरकार बनाम जीडी गोयनका टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बीच भूमि अधिग्रहण से जुड़ा है. 21 फरवरी को जस्टिस एमबी लोकुर की बेंच ने जस्टिस अरुण मिश्रा की बेंच के फैसले पर रोक लगा दी थी. 22 फरवरी को जस्टिस अरुण मिश्रा ने यह मामला चीफ जस्टिस को रेफर कर दिया और पूछा कि आप इस मामले को उचित बेंच को सौंप दें.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें