सीरिया : अमेरिकी गठबंधन के हवाई हमलों में सात बच्चों समेत 25 नागरिकों की मौत

सीरियन ऑब्जरवेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया है कि अल शाहफाह गांव के आसपास रविवार को हवाई हमले किए गए. (नक्शा साभार – PTI)

बेरूत: पूर्वी सीरिया में इस्लामिक स्टेट के जिहादियों के आखिरी इलाके में हवाई बमबारी में कम से कम 25 नागरिक मारे गए हैं जिनमें सात बच्चे शामिल हैं. एक निगरानी समूह ने सोमवार को यह जानकारी दी है. सीरियन ऑब्जरवेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया है कि अल शाहफाह गांव के आसपास रविवार को हवाई हमले किए गए.

अमेरिका नीत गठबंधन ने यह हवाई हमले किए
ब्रिटेन स्थित ऑब्जरवेट्री के प्रमुख रमी अब्देल रहमान ने बताया कि अमेरिका नीत गठबंधन ने यह हवाई हमले किए. उन्होंने कहा, ‘गठबंधन ने पूरे दिन हमले किए जिसमें अल-शाहफाह और आसपास के रेगिस्तानी इलाके में सात बच्चों समेत 25 लोग मारे गए हैं.’ उन्होंने कहा कि यह गांव पूर्वी सीरिया में आईएस नियंत्रित अंतिम इलाका है. यह फ़रात नदी के पूर्वी तट पर पड़ता है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें