तमिलनाडु में BJP दफ्तर पर फेंका गया पेट्रोल पंप, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

बीजेपी कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में यह पूरी घटना कैद हो गई है. (फोटो साभार : ANI)

नई दिल्ली : हंगामा अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि तमिलनाडु के एक बड़े समाज सुधारक पेरियार की मूर्ति तोड़ने की घटना सामने आई है. मूर्ति तोड़ने की घटना को अंजाम देने के बाद कोयंबटूर में कुछ अज्ञात लोगों ने बीजेपी ऑफिस पर पेट्रोल बम फेंका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना कोयंबटूर के चिथापुडुर में आज (बुधवार) सुबह लगभग 4 बजे हुई है.

कार्यालय में नहीं था कोई मौजूद
रिपोर्टस के मुताबिक जिस वक्त बीजेपी ऑफिस पर यह पेट्रोल बम फेंका गया उस वक्त वहां कोई भी कार्यकर्ता या अन्य लोग मौजूद नहीं थे, इसलिए किसी भी नुकसान की जानकारी खबर लिखे जानें तक नहीं हुई थी. इस पूरी घटना का वीडियो कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें