शमी की मुश्किलें बढ़ीं, पत्नी हसीन जहां ने अब सीएम ममता बनर्जी से मांगी मदद

मोहम्मद शमी की पत्नी ने सीएम ममता बनर्जी से मांगी मदद.(फाइल फोटो)

कोलकाता : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. उनकी पत्नी हसीन जहां ने उन पर मारपीट और हत्या जैसे गंभीर आरोप लगाएं हैं और अब उसने शमी पर कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मदद मांगी है. हसीन ने अपने पति के खिलाफ लड़ाई में सीएम ममता बनर्जी से मदद मांगी है. जहां ने अपने पति पर यह भी आरोप लगाया है कि साउथ अफ्रीकी दौरे से लौटने के बाद वह उनके साथ मारपीट भी की थी. इतना ही नहीं, हसीन जहां ने पाकिस्तान की अलिस्बा नाम की लड़की से पैसा लेने का भी आरोप लगाया है और कहा है कि इस मामले में उनके पास सबूत भी हैं.

लाल बाजार पुलिस स्टेशन में दर्ज है FIR
उल्लेखनीय है कि मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने लाल बाजार पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें उन पर मारपीट करने और धोखा देने का आरोप लगाया था. कोलकाता पुलिस ने शमी के परिवार के चार और सदस्यों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था, क्योंकि उनकी पत्नी ने उनकी मां और भाई पर भी हत्या करने की कोशिश का आरोप लगाया था. उनकी पत्नी का कहना है कि शमी के परिवार के लोग उसे टॉर्चर करते थे और गालियां देते थे. उन्होंने कहा कि उनके भाई और उनकी मां परेशान करते थे और उनलोगों ने जान से मारने की कोशिश भी की थी.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें