ट्रूडो के कार्यक्रम में भारत के नक्शे को गलत दिखाए जाने पर भारत ने जताया विरोध

भारत के मानचित्र जिस कार्यक्रम में गलत तरीके से दिखाया गया उसमें कनाडा के प्रधानमंत्री शामिल हुए थे..(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कनाडा ने भारत को सूचित किया है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की मौजूदगी वाले कार्यक्रम में भारत के नक्शे को गलत तरीके से दिखाए जाने का मतलब यह नहीं है कि कनाडा इसका अनुमोदन करता है. ट्रूडो यहां गत 24 फरवरी को‘ यंग चेंज मेकर्स’ के एक सम्मेलन में शामिल हुए थे जहां भारत के मानचित्र को कथित रूप से गलत तरीके से दिखाया गया था.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत ने मामले को कनाडा के समक्ष उठाया था. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘ हमने मामले को कनाडाई पक्ष के समक्ष उठाया था. ’’ उन्होंने कहा कि भारतीय पक्ष को सूचित किया गया कि भारत के मानचित्र जिस कार्यक्रम में गलत तरीके से दिखाया गया उसमें कनाडा के प्रधानमंत्री शामिल हुए थे.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें