स्मार्ट भोपाल की डिजाइन देने वाले हुए पुरस्कृत

महापौर, आयुक्त व बीएससीडीसीएल के सीईओ ने बांटी 8 लाख की राशि
सच प्रतिनिधि ॥ भोपाल
भोपाल को स्मार्ट बनाने के अलावा स्मार्ट रोटरी, रोड, लाइटिंग व भारत माता चौराहे की डिजाइन करने वाले 45 युवाओं को आज महापौर आलोक शर्मा, आयुक्त प्रियंका दास व बीएससीडीसीएल के सीईओ चंद्रमौली शुक्ला ने पुरस्कार बांटे। 45 युवाओं को लगभग 8 लाख रुपए की राशि बांटी गई। इस मौके पर महापौर आलोक शर्मा ने कहा कि भोपाल में युवाओं ने भोपाल को स्मार्ट बनाने के लिए अपने डिजाइन से नया रूप दिया है। स्मार्ट सिटी सेल ने स्मार्ट भोपाल के लिए 10 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया था, जिसमें स्मार्ट रोड, स्मार्ट लाइटिंग, स्मार्ट चौराहा, भारत माता चौराहा, रोशनपुरा चौराहा, हबीबगंज चौराहा समेत कई चौराहों और रोटरियों की डिजाइन के लिए युवाओं से सुझाव व आइडिया मांगे गए थे। भोपाल समेत प्रदेश के अन्य शहरों से भी युवाओं ने स्मार्ट सिटी के लिए डिजाइन तैयार की थी। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले युवाओं में से प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार आज दिए गए। प्रथम पुरस्कार के रूप में 50 हजार, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 20 हजार और तृतीय पुरस्कार के रूप में 10 हजार रुपए दिए गए। स्मार्ट सिटी सेल के माध्यम से ऐसे युवाओं को पुरस्कृत किया गया है। उनका कहना है कि युवाओं के पास आईडियाज की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें आकार देने और बाजार में बेचने के लिए प्लेटफार्म नहीं है।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें