ENG vs NZ: बोल्ट और साउदी की तूफानी गेंदों के आगे इंग्लैंड ने टेके घुटने, पहली पारी 58 रनों पर सिमटी

ट्रेंट बोल्ट ने 10.4 ओवर में 32 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए. (ICC/Twitter/22 March, 2018)

ऑकलैंड: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार (22 मार्च) ही इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई. इंग्लैंड पहली पारी में 20.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 58 रन ही बना सका. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जिसे उनके तेज गेंदबाजों ने सही साबित किया. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इंग्लैंड का एक भी बल्लेबाज बोल्ट और साउदी के तूफानी गेंदों का सामना नहीं कर पाया. ट्रेंट बोल्ट ने 10.4 ओवर में 32 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए, जिसमें 3 मेडन ओवर भी शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर टिम साउदी ने 10 ओवर में तीन मेडन के साथ 25 रन देकर 4 विकेट झटके


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें