रेलवे का नया नियम, फूड बिल न मिलने पर नहीं करें भुगतान

नई दिल्ली : यात्री सुविधाओं पर लगातार ध्यान दे रही  यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया नियम नाया है. रेलवे मिनिस्ट्री की तरफ से बनाए गए नए नियम का फायदा ट्रेन में सफर करने वाले मुसाफिरों को मिलेगा. इंडियन रेलवे ने ‘नो बिल, फ्री फूड पॉलिसी’ लॉन्च की है. इस पॉलिसी के तहत अब खाने का बिल नहीं तो पैसा नहीं. दरअसल रेलवे को कई बार वेंडर की तरफ से यात्रियों को खाने का बिल नहीं देने की शिकायत मिली थी. रेल यात्रियों ने शिकायत की थी कि उनसे खाने का ज्यादा दाम वसूला जाता है और बिल भी नहीं दिया जाता. नया नियम बनने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अब यात्रियों से खाने की ज्यादा कीमत नहीं ली जाएगी.

खाना लेने के बाद बिल जरूर मांगें
रेलवे की तरफ से कहा गया कि यात्री अब खाना लेने के बाद बिल जरूर मांगें. अगर वेंडर बिल देने से मना करता है तो खाने के पैसे न दें. नई पॉलिसी का नोटिस ट्रेनों में 31 मार्च से चस्पा किया जाएगा. यह नई योजना ठीक से काम कर रही है या नहीं इसके लिए रेलवे इंसपेक्टर की ड्यूटी लगाई जाएगी, जो यह ध्यान रखेंगे कि यात्रियों से खाने की एवज में तय कीमत ली जा रही है या नहीं. साथ ही बिल भी दिया जा रहा है या नहीं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें