मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में सामने आए कोरोना के रिकॉर्ड 798 नए मरीज, अब तक 673 मौतें

भोपाल: मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 798 नए मरीज मिले. यह मध्य प्रदेश में 24 घंटों के दौरान नए मरीजों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही अब मध्य प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 19005 पहुंच गया है. वहीं राज्य में कोरोना के एक्टिव केस आंकड़ा अब 4757 पहुंच गया है.

मंगलवार को मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक ग्वालियर में 190,भोपाल में 103, इंदौर में 51, मुरैना में 98,खरगौन में 23, जबलपुर में 34, राजगढ़ में 23, टीकमगढ़ में 20, खंडवा और मंदसौर में 15-15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. राजगढ़, शिवपुरी और बड़वानी में क्रमश: 23, 19 और 17 नए मरीज सामने आए.

बीते 24 घंटों में मध्य प्रदेश 10 कोरोना मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मौतों का आंकड़ा 673 पर पहुंच गया है. एक सुखद आंकड़ा यह भी है बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 367 मरीज कोरोना को हराकर अपने घर लौटे. अब तक प्रदेश में कुल 13575 मरीज कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग जीतने में सफल रहे हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें