MP बोर्ड: 9वीं, 11वीं और 12वीं में विशिष्ट और सामान्य भाषा खत्म, सभी विषयों में NCERT लागू

भोपाल: माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (MPBSE) ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए किताबों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसके मुताबिक 9वीं,11वीं और 12वीं में अब सिर्फ दो ही विषय- हिंदी और अंग्रेजी होंगे. साथ ही इनकी अलग-अगल पुस्तके में भी नहीं होंगी. इसके लिए सिर्फ एनसीईआरटी की हिन्दी और अंग्रेजी विषय की एक-एक किताब ही होंगी.

आदेश के मुताबिक 9वीं,11वीं और 12वीं में अब विशिष्ट और सामान्य विषय को खत्म कर दिया गया है. वहीं, 9वीं से 12वीं तक एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 26 अक्टूबर से शुरू होंगे. छात्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.mpbse.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 25 नवंबर है.

इन विषयों की पहले से हो रही एनसीईआरटी से पढ़ाई
आपको बता दें कि बोर्ड की तरफ से 9वीं से 12वीं तक गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय का सिलेबस पिछले सत्र से ही एनसीईआरटी से पढ़ाया जा रहा है. जिसके बाद इस सत्र में अन्य विषयों को भी बदल दिया गया.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें