31 अक्टूबर से शुरू होगी 28 नई घरेलू उड़ानें, टिकटों की बुकिंग शुरू, यहां जानिए रूट्स

नई दिल्ली: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी है. लो कॉस्ट एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) ने 31 अक्टूबर से घरेलू रूट पर 28 नई उड़ानें लॉन्च करने का ऐलान किया है. स्पाइसजेट ने राजस्थान के जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर के पर्यटन स्थलों को प्रमुख महानगरों और शहरों से जोड़ने वाली नई नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू करेगी.

इन शहरों को जोड़ेंगी नई उड़ानें

इसके तहत उदयपुर को कोलकाता, बेंगलुरु और मुंबई से जोड़ेगी. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और जयपुर के साथ जैसलमेर, मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु के साथ जोधपुर और जयपुर के साथ बागडोगरा को जोड़ने वाली उड़ाने होंगी. कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि स्पाइसजेट बागडोगरा को अहमदाबाद, कोलकाता को श्रीनगर से भी जोड़ेगी और बेंगलुरु-पुणे मार्ग पर दो नई उड़ानें जोड़ेगी.

शुरू हुई टिकटों की बुकिंग

आपको बता दें कि कंपनी ने www.spicejet.com, स्पाइसजेट के मोबाइल ऐप और ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल्स और ट्रैवल एजेंटों के जरिए इन नई उड़ानों की बुकिंग भी शुरू कर दी है. स्पाइसजेट की चीफ कमर्शियल ऑफिसर शिल्पा भाटिया ने बताया, ‘त्योहारी सीजन की शुरुआत और अवकाश यात्रा की मांग में बढ़ोतरी के साथ, हमने देश भर से अपने यात्रियों के लिए राजस्थान के लिए निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित की है, जो सर्दियों के दौरान देश के सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक है.’

ये है नई घरेलू उड़ानों का शेड्यूल

  • SG 4492 बागडोगरा – जयपुर (1, 2, 3, 4, 5, 6, 7)
  • SG 4493 जयपुर – बागडोगरा (1, 2, 3, 4, 5, 6, 7)
  • SG 4494 बागडोगरा – अहमदाबाद (1, 2, 3, 4, 5, 6, 7)
  • SG 4491 अहमदाबाद – बागडोगरा (1, 2, 3, 4, 5, 6, 7
  • SG 337 कोलकाता – श्रीनगर (1, 3, 5, 6)
  • SG 338 श्रीनगर – कोलकाता (1, 3, 5, 6)
  • SG 4457 उदयपुर – कोलकाता (2 ,4, 7)
  • SG 4456 कोलकाता – उदयपुर (2,4,7)
  • SG 344 उदयुपर- मुंबई (1, 2, 3, 4, 5, 6, 7)
  • SG 343 मुंबई- उदयपुर (1, 2, 3, 4, 5, 6, 7)
  • SG 469 उदयपुर – बेंगलुरु (1, 3, 5, 7)
  • SG 468 बेंगलुरु – उदयपुर (1, 3, 5, 7)

  • SG 3759 जैसलमेर – जयपुर (1, 2, 3, 4, 5, 6, 7)
  • SG 2975 जयपुर – जैसलमेर (1, 2, 3, 4, 5, 6, 7)
  • SG 8441 जैसलमेर – दिल्ली (1, 2, 3, 4, 5, 6, 7)
  • SG 8440 दिल्ली – जैसलमेर (1, 2, 3, 4, 5, 6, 7)
  • SG 441 जैसलमेर- मुंबई (1, 2, 3, 4, 5, 6, 7)
  • SG 440 मुंबई – जैसलमेर (1, 2, 3, 4, 5, 6, 7)
  • SG 932 जैसलमेर – बेंगलुरु (1, 3, 5, 7)
  • SG 931 बेंगलुरु- जैसलमेर (1, 3, 5, 7)
  • SG 962 जोधपुर – बेंगलुरु (2, 4, 6)
  • SG 961 बेंगलुरु – जोधपुर (2, 4, 6)
  • SG 350 जोधपुर – मुंबई (1, 2, 3, 4, 5, 6, 7)
  • SG 349 मुंबई – जोधपुर (1, 2, 3, 4, 5, 6, 7)
  • SG 6278 जोधपुर – दिल्ली (1, 2, 3, 4, 5, 6, 7)
  • SG 6277 दिल्ली – जोधपुर (1, 2, 3, 4, 5, 6, 7)
  • SG 531 बेंगलुरु – पुणे (1, 2, 3, 4, 5, 7)
  • SG 532 पुणे – बेंगलुरु (1, 2, 3, 4, 5, 7)

नोट: (1- सोमवार, 2- मंगलवार, 3- बुधवार, 4- गुरुवार, 5- शुक्रवार, 6- शनिवार, 7- रविवार)


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें