HD Kumaraswamy का Siddaramaiah पर हमला, कहा- ‘BJP से दोस्ती रहती तो CM बना रहता, कांग्रेस ने दिया धोखा’

बेंगलुरु: जनता दल (सेकुलर) के नेता एच. डी. कुमारस्वामी (H. D. Kumaraswamy) ने कांग्रेस और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) पर जमकर हमला बोला. एच. डी. कुमारस्वामी (H. D. Kumaraswamy) ने कहा कि कर्नाटक में सरकार में बनाने के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन करना उनकी सबसे बड़ी भूल थी. हमारी पार्टी जनता दल (सेकुलर) द्वारा कांग्रेस का साथ देने के कारण हमने जनता का भरोसा खो दिया.

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी (H. D. Kumaraswamy) ने शनिवार को कहा कि वो कांग्रेस के ‘जाल’ में फंस गए थे और सिद्धारमैया (Siddaramaiah) की साजिश को समझ नहीं पाए थे. उन्हें सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने बीजेपी (BJP) से बड़ा धोखा दिया.

एच. डी. कुमारस्वामी (H. D. Kumaraswamy) के आरोप का कांग्रेस (Congress) नेता और कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने जवाब देते हुए कहा, ‘एच. डी. कुमारस्वामी (H. D. Kumaraswamy) झूठ बोलने में माहिर आदमी हैं. आंसू बहाना उनके परिवार की पुरानी आदत है.’


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें