लॉकडाउन में गजब का फर्जीवाड़ा: घर-घर जाकर चंद रुपयों में बना रहा था फर्जी आयुष्मान कार्ड, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

देवास: मध्य प्रदेश के देवास में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. जहां एक युवक लोगों के नकली आयुष्मान बनाता पकड़ा गया है. ये युवक घर-घर जाकर लोगों के फर्जी आयुष्मान कार्ड बना रहा था. इसकी शिकायत लगातार प्रशासन को मिल रही थी. जिसके बाद युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया गया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक का नाम सुनील गुडारिया है. वह इतनी चालाकी से फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाता था जिसकी भनक लोगों को नहीं होती थी. फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है.

तहसीलदार पूनम तोमर ने बताया कि आरोपी सुनील गुडारिया आयुष्मान कार्ड बनाने के 100 से 150 रुपये लेता था. ये अपात्र लोगों को घर-घर जाकर कार्ड बनाकर देता था. आरोपी को शालिनी रोड से एक घर में पकड़ा गया है. जिसके बाद उसे कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें