बगाज माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालु हुए दुर्घटना के शिकार, लापरवाही ने ली एक की जान, 28 घायल

टीकमगढ़: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. बगाज माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. जिसमें एक 16 साल के बालक की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में मृतक के अलावा कुल 28 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं. 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बडागांव तहसील के भदौरा गांव के करीब 40 लोग एक ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर बगाज माता मंदिर जवारे लेकर आ रहे थे. मंदिर पहुंचने से पहले ही तेज रफ्तार दौड़ रही ट्रैक्टर ट्रॉली गुदनवारा गांव के पास पलट गई. जिसमें 16 वर्षीय घनश्याम यादव की मौत हो गई. 

घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया. जहां 4 की हालत गंभीर तथा दो की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें