शहीदों को नमन करने सशस्त्र पुलिस बल की बाइक रैली, गृहमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

भोपाल। आजादी के अमृत महोत्सव पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जिला पुलिस और विशेष सशस्त्र पुलिस बल की राष्ट्रीय एकता दिवस मोटरसाइकिल रैली को शौर्यं स्मारक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल 33 जवान 1760 किलोमीटर की यात्रा कर प्रदेश के विभिन्न स्थानों में शहीदों को जाकर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे जो 31 अक्टूबर को पुन: भोपाल लौटेंगे। इस दिन वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथी है। राष्ट्रीय एकता के प्रणेता देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल का स्मरण करते हुए डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बाइक रैली के जवानों से आव्हान किया कि बाइक रैली प्रदेश के उन समस्त स्थानों पर जाकर शहीद जवानों की शहादत को नमन करते हुए भारत माता के नारों से गुंजायमान करें।
जिससे कि आने वाली पीढय़िों को शहीदों की शहादत का अभिमान हो। बता दें इस यात्रा का रूट 1769 किलोमीटर का है। इस दौरान गृहमंत्री शौर्य स्मारक अमर ज्योति पर पुष्प चक्र किया अर्पित किए। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी और अन्य पुलिस के आला अधिकारी गण उपस्थित थे।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें