दो डेयरियों पर खाद्य एवं औषधि विभाग की कार्रवाई

मुरैना। दीपावली का त्यौहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, उसी
तरह खाद्य एवं औषधी प्रशासन की कार्रवाही अमानक खाद्य
पदार्थ निर्माण करने वालों के विरूद्ध तेज होती जा रही है। खाद्य
एवं औषधी प्रशासन के द्वारा ग्राम जींगनी में छापामार कार्रवाही की
गई। दल ने यादव मोहल्ला स्थित बहादुर सिंह यादव डेयरी पर
मावा बनता हुआ पकड़ा। डेयरी से 60 लीटर रिफाइंड ऑयल एवं
50 किलो मावा मिला। इस डेयरी पर 4 बॉयलर भट्टियां लगाई गई
थी, जिन पर मावा तैयार किया जा रहा था। खाद्य एवं औषधी
प्रशासन द्वारा अमानक खाद्य पदार्थ को जत किया गया है। डेयरी
संचालक से पूछताछ की जा रही है कि यह मावा किसके लिये
तैयार किया गया है। उधर जौरा के ग्राम रुनीपुरा में दूध डेयरी पर
खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाही की है।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें