Congress Election Committee: कांग्रेस ने एक्टिव किया इलेक्शन मोड, बनाई 16 सदस्यों की चुनाव समिति; लिस्ट में नहीं प्रियंका का नाम

आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस भी इलेक्शन मोड में आ गई है. सोमवार को कांग्रेस ने 16 सदस्यों वाली चुनाव समिति का ऐलान किया है, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, अंबिका सोनी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, केसी वेणुगोपाल, पीएल पुनिया जैसे नेता शामिल हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का नाम इस समिति में नहीं है. इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद का नाम चौंकाने वाला रहा.

कांग्रेस की 16 सदस्यीय केंद्रीय चुनाव समिति

  • मल्लिकार्जुन खड़गे
  • सोनिया गांधी,
  • राहुल गांधी,
  • अंबिका सोनी
  • अधीर रंजन चौधरी,
  • सलमान खुर्शीद,
  • मधुसूदन मिस्त्री,
  • एन उत्तम कुमार रेड्डी
  • टीएस सिंहदेव
  • के जॉर्ज
  • प्रीतम सिंह
  • मोहम्मद जावेद
  • अमी याजनिक
  • पीएल पुनिया
  • ओमकार मारकम
  • केसी वेणुगोपाल

लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों ने इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) नाम का गठबंधन बनाया है. इस साल के अंत तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. सोमवार को कांग्रेस ने कहा, बीजेपी I.N.D.I.A के गठन और इसकी बैठकों से पूरी तरह घबरा गई है और इसलिए वह एक राष्ट्र, एक चुनाव और समय से पहले चुनावों के बारे में सोच रही है.

पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि कांग्रेस समय पूर्व लोकसभा चुनाव समेत किसी भी राजनीतिक परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार है. जब पूछा गया कि क्या कांग्रेस समय पूर्व चुनाव की स्थिति के लिए तैयार है, तो वेणुगोपाल ने कहा, ‘हम किसी भी चीज़ के लिए तैयार हैं. आज का दौर ऐसा है कि हम कुछ भी होने की उम्मीद कर सकते हैं और इसलिए हमारी पार्टी किसी भी चीज के लिए तैयार है. वे जल्दी चुनाव चाहते हैं, इसका मतलब है कि वे I.N.D.I.A गठबंधन के गठन और हमारी लगातार तीन बैठकों के बाद पूरी तरह से घबरा गए हैं. वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक राष्ट्र, एक चुनाव के विषय पर कहा, एक राष्ट्र, एक चुनाव संविधान संशोधन के बिना असंभव है. संविधान संशोधन के लिए आम सहमति की सख्त ज़रूरत होती है. ये सब बाद में देखा जाएगा. अभी तो एक समिति का गठन हुआ है.

मंगलवार को होगी I.N.D.I.A की अग्निपरीक्षा

वहीं विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की मंगलवार को पहली अग्निपरीक्षा होनी है. छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मंगलवार को वोट डाले जाएंगे. विपक्षी गठबंधन उत्तर प्रदेश की घोसी सीट, झारखंड की डुमरी, त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सनगर और उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर संयुक्त रूप से मुकाबला कर रहा है जबकि पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी और केरल के पुथुपल्ली में गठबंधन के घटक ही एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. इन सीटों पर मतगणना आठ सितंबर को होगी.

उत्तर प्रदेश की घोसी सीट समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक और ओबीसी नेता दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. वह सपा छोड़ भाजपा में शामिल हो गए. सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने चौहान को मैदान में उतारा है जबकि सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को कांग्रेस और वाम दलों ने समर्थन दिया है. चौहान योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली पिछली भाजपा सरकार में मंत्री थे. उत्तर बंगाल में धूपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस, भाजपा और कांग्रेस समर्थित मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. तृणमूल कांग्रेस ने 2016 में इस सीट से जीत दर्ज की थी लेकिन 2021 के चुनाव में भाजपा ने यह सीट उससे छीन ली थी. त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले की धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीटों पर मुख्यमंत्री माणिक साहा ने पार्टी के प्रचार अभियान का नेतृत्व किया. मुख्य विपक्षी दल टिपरा मोथा और कांग्रेस इससे दूर रहे हैं.

फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर हार गए तफज्जल हुसैन अल्पसंख्यक बहुल बॉक्सानगर निर्वाचन क्षेत्र में माकपा के मिजान हुसैन से मुकाबला करें.  इस सीट को अभी भी वाम दलों का गढ़ माना जाता है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें